मैं हार नहीं मानूँगा
परेशानियां बहुत है जिंदगी में
क्या करें?
तनाव रहता है हर वक्त क्या करे?
समस्याओं से कैसे लड़े?
क्या आप भी जानना चाहते हो इन सवालों के जवाब
तो यह Article आपके लिए ही है।
साथियों दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं,जिसके जीवन में समस्याएं, कठिनाइयां नहीं आई हो।
समस्याएं जीवन का वास्तविक सत्य है,जिनसे कोई नहीं बच सकता।
समस्याएं व्यक्ति को परेशान तो बहुत करती हैं मगर
मजबूत भी बनाती हैं।
जिंदगी संघर्ष में सवरती है।
मुसीबतों में ही हमारी छुपी हुई
असीमित ऊर्जा,
जी हां ! असीमित ऊर्जा साहस और ताकत बनके बड़ी से बड़ी समस्या में भी मैदान में डटे रहने की हिम्मत देती हैं।
इसलिए जब भी जिंदगी में ऐसा समय आए तो हमेशा याद रखो कि मुसीबत तुम्हारा इम्तहान लेने आती है कि तुम कितने मजबूत हो।
जीवन में परेशानियों से कभी मत घबराओ क्योंकि - "समस्याओं में ही हमारी प्रतिभा निखरती है।
बशर्ते कि आप अपने ऊपर नकारात्मकता को हावी ना होने दे।
एक लेखक ने लिखा भी है कि "ईश्वर जिसे ज्यादा प्रेम करता है उसे कष्ठो से रगड़कर साफ रखता है।"
मेरा यह मानना है कि हर इंसान की जिंदगी में मुश्किलें आती है और यह मुश्किले हमारे इरादे आजमाती हैं ।
अक्सर हम छोटी-छोटी कठिनाइयों से आशा और उत्साह खो देते है जबकि
हमारा पूरा जीवन ही कठिनाइयों से भरा पड़ा है।
हमें जीवन में हर समय यह सोचकर आगे बढ़ते रहना है कि हमारा जन्म किसी महान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हुआ है।
मन की शांति बुरे से बुरा स्वीकार करने से भी आती है इसलिए जो भी जिंदगी में बुरा से बुरा हो रहा है होने दे। (अगर यह आपके बस के बाहर है तो)
अगर आप अपनी परिस्थितियों को सुधार नहीं सकते हो तो उन्हें उनके हाल पर छोड़ दो वक्त के साथ हर समस्या का हल होता है।
आज नहीं तो कल होता है।
जैसे रोग के बाद दवा है वैसे ही समस्या के बाद समाधान है।
समस्या है तो समाधान भी होगा और अगर है तो ढूंढो और नहीं है तो परवाह किस बात की।
अपने कर्म पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ और निष्ठा के साथ करते जाओ।
याद रखना आप तब तक नहीं हारते जब तक आप प्रयास करना बंद नहीं कर देते।
'मंजिल मिल जाएगी,
भटकते भटकते ही सही,
गुमराह तो वो हैं,
जो घर से निकलते ही नहीं।"
इसलिए जो छूट गया खो गया उसकी परवाह मत करो क्योंकि जो गया है।शायद वह तुम्हारा नहीं था और जो तुम्हारा है वह कभी नहीं जाएगा।
दूर भी हुआ तो क्या हुआ
लौटकर जरूर आएगा।
जरूरी नहीं है कि हर काम
हमारे मन का ही हो।
अगर मन का होता है तो अच्छा है, और मन का ना हो तो और भी अच्छा है क्योंकि हो सकता है जो आपके मन के बाहर का होने जा रहा है,वो आपको किसी बड़ी सफलता के शिखर पर पहुंचा दे।
एक बात हमेशा याद रखें मुश्किल समय में जब आप लगातार हार रहे हो खुद को अकेला नहीं समझे डटे रहें आप किसी भी परिस्थिति या कठिनाई में हो दुनिया भले ही आपके साथ हो या ना हो मगर, आपके माता-पिता हमेशा आपके साथ होते हैं।
माता पिता का आशीर्वाद और आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति हर कठिनाई से लड़कर आपको सफलता की ओर ले जा सकती है। इसलिए स्वयं पे पूरा विश्वास रखे और हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें।
खुशबू का रंग, नूर का मौसम है जिंदगी।
लेकिन गुलों की तरह बहुत कम है जिंदगी।
मां-बाप का कर्ज चुकाने के वास्ते,
सौ साल और भी मिले,तो भी कम है जिंदगी।
माता पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर किसी न किसी रूप में सदा रहता है। माता पिता ही इस दुनिया में हमारे लिए जीते जागते भगवान हैं।
मगर याद रखें किसी भी कार्य को पूरा करने की और सफल होने की पहली शर्त यही है कि आप अपना 100% दे। कल पर कुछ ना टाले, बहाने बनाकर आप खुद को धोखा देना बन्द करें।
आपके अंदर अद्भुत क्षमता है,बस आपको जगाने और सही दिशा में इस क्षमता को लगाने की आश्यकता है ,बस!
साथियों जब आप जीवन में बुरे दौर से गुजर रहे हो कई तरह की समस्याएं हो। तो स्वाभाविक है कि ऐसे समय में हम आशा खोने लगते हैं। निराश होने लगते हैं। जिंदगी को बोझ समझने लगते हैं।
प्यारे दोस्तों कृपया ऐसा कभी मत सोचना भूल से भी जिंदगी को बोझ न समझें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हो तो,अपने माता-पिता और अपनो का दिल दुखाते हो।
ऐसा हरगिज़ ना करें।
बुरे से बुरे दौर में भी सकारात्मक विचार रखें दिमाग में।
कोई लक्ष्य दुनिया में आखिरी नहीं होता जैसे ही आप किसी एक लक्ष्य को पाओगे आपके लिए एक और नया लक्ष्य आपके मन में तैयार हो जाएगा।
यह शत प्रतिशत सच है।
इसलिए अगर किसी मकसद को आप नहीं पा सको तो घबराएं नहीं निराश ना हो कई तरह की उम्मीदें टूटती है तो टूटने दे,एक सपने के टूटने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती।
एक कवि महोदय ने बहुत शानदार पंक्तियां लिखी है कि-
"कई बार गगरिया फूटी,
शिकन तक नहीं पनघट पर
कई बार कश्तियां डूबी,
चहल-पहल रही वहीं तट पर।
पतझड़ के आ जाने से,
सावन नहीं मरा करता है।
कुछ सपनों के मर जाने से,
जीवन नहीं मरा करता है।
हम फिर आपको याद दिला रहे की आप तब तक नहीं हारते,
जब तक मैदान छोड़कर
नहीं भाग जाते।
नहीं भाग जाते।
इसलिए डटे रहे असफलता मिलती है तो मिलने दे।
उम्मीदें टूटती है टूटने दे।
इच्छाशक्ति मत टूटने देना
उम्मीदें टूटती है टूटने दे।
इच्छाशक्ति मत टूटने देना
बेशक! हजार बार गिरो
मगर दुगनी ताकत से उठना
सफलता जरूर तुम्हारे कदम चूमेगी इन्हीं आशाओं के साथ आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
Motivation shayari
कल का दिन किसने देखा।
आज का दिन हम खोए क्यों।
जिन घड़ियों में हम हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
गाए जा मस्ती के तराने,
ठंडी आहें भरना क्यों,
मौत आएगी तो मर भी लेंगे
मौत से पहले मरना क्यों।
--------------------------------
मुश्किलें इरादे आजमाती है।
गम के पर्दे आंखों से हटाती है। हौसला रखना गिरकर भी ऐ मुसाफिर ठोकरें तो इंसान को
चलना सिखाती है।
---------------------------------
कर दिखाओ कुछ ऐसा कि
सब करना चाहे आपके जैसा।
----------------------------------
जो मुस्कुरा रहा है,
उसे दर्द ने पाला होगा।
जो चल रहा है उसके पांव में
जरूर छाला होगा।
बिना संघर्ष के मंजिल नहीं मिलती, जो जल रहा है तिल तिल,
उसी दिए में उजाला होगा।
-----------------------------------
आप अपने कर्म क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े नई नई सफलताएं आपके कदम चूमे ।
इन्हीं आशाओं के साथ पूरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार
इन्हीं आशाओं के साथ पूरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार
धन्यवाद
बबलेश कुमार
उदयपुर राजस्थान
1 टिप्पणियाँ
Nice super
जवाब देंहटाएं