सरकार ने गरीबों के खातों में रू डाले। Covid 19 ex-gratia Payment

राजस्थान सरकार ने गरीबों के खातों में 1000 और 2500 रू डाले।


कोरोना महामारी के चलते सारे देश में लोक डाउन लगा हुआ है।
ऐसे में सभी तरह के कामकाज ठप हो जाने से गरीब आम लोगों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए गहलोत सरकार ने अपने राज्य के बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंतोदय योजना,रजिस्टर्ड मजदूर आदि श्रेणियों के अन्तर्गत आने वाले
पात्र लोगों के खातों में 1000 रुपए व 1500 रुपए  डालने की घोषणा की थी।

Sahayta Rashi , Covid 19 helped by government
Covid 19 Help
Covid 19 ex-gratia Payment

गरीबों के बैंक खातों में सरकार ने जमा की सहायता राशि


गहलोत सरकार ने इसके लिए Covid 19 हेल्प के लिए 310 करोड़ रुपए का बजट पारित किया और अपने द्वारा किए गए वादे को निभाते हुए।
पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है उनको नकद राशि प्रदान करने की व्यवस्था जिला कलेक्टर के माध्यम से करवाई जाएगी।

जयपुर जिला कलेक्टर को 1 करोड़ व संभागीय स्तर के कलेक्टर को 75  75 लाख रुपए एवं अन्य सभी जिला कलेक्टर को 50  50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई।

सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में रुपए जमा कराए गए हैं।
इसकी जानकारी आप घर बैठे अपने फोन से ही प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने गांव या शहर के पात्र लाभार्थियों की सूची नीचे दिए गए राजस्थान सरकार की कोविड़ 19 की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।


सरकार द्वारा दी गई सहायता की जानकारी आसानी से आप तक पहुंचाने के लिए हम आपको यहां
सरल तरीके से बता रहे हैं।
इस तरह से आपको अपने गांव या शहर के पात्र लाभार्थियों के नाम देखने है।

नीचे दिए गए निर्देशो को ध्यापूर्वक पढ़कर आप आसानी से अपना नाम पात्र लाभार्थियों की सूची में देख सकते हैं।



1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2.अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको 1000 रूपए  और 1500 रुपए के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

3.आप दोनों में ही अपना नाम एक एक करके देख सकते हैं।
पहले 1000 रुपए वाले में फिर 1500 रुपए वाले में भी अपना नाम देख सकते हैं।

इसमें आपको अपने गांव के सभी पात्र लाभार्थियों के नाम एक साथ दिखाई देंगे।

4 जैसे ही आप क्लिक करेंगे जिले का नाम वाली टेब में अपना जिला भरे।

5.अब आपको नीचे शहरी या ग्रामीण में से एक सलेक्ट करना है। आप गांव से हो तो गांव भरे या शहर से हो तो शहर।

6. इसके बाद अपनी पंचायत समिति चुने ।

7. अब आप अपनी ग्राम पंचायत चुने। ग्राम पंचायत में आने वाले सारे गावों के नाम दिखाई देंगे,उनमें से अपने गांव पर क्लिक करें।

जैसे ही आप अपने गांव पर क्लिक करेंगे आपको अपने गांव के पात्र लाभार्थियों के नाम और राशि दिखाई देंगी।
Covid 19 ex-gratia Payment
पेज ओपन होते ही ऐसा दिखाई देगा
1000 और 1500 दोनों पे क्लिक करके देखे


इसी तरह 1500 रुपए वाली जानकारी भी देख ले ।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप राजस्थान सरकार की Covid 19 की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।


लाभार्थियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें
👉Click


ऊपर दिए गए लिंक में अपना जिला, पंचायत समिति, तहसील, गांव का नाम सलेक्ट करे।

जिनके खातों में covid 19 की सहायता राशि 1000 ओर 1500 सरकार द्वारा आपके खातों में डाली गई है वो आपके नाम के सामने दिखाई देगी।

Covid 19 helped by Rajasthan government
राजस्थान सतर्क हैं


लोक डाउन के चलते लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए,
राजस्थान सरकार ने एक वार रूम बनाया है,जो 24 घंटे संचालित रहकर कार्य करेगा। इस सुविधा के लिए राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन नंबर 181 पर कॉल किया जा सकता है। इसी के साथ ही एक हेल्थ वार रूम का भी गठन किया गया है,इस सहायता के लिए 104 या 108 पर कभी भी कॉल किया जा सकता हैं।

ऐसे कठिन हालात में भी राजस्थान सरकार ने वादा किया है कि किसी को कोई परेशानी नहीं होने देगी।कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए भी राज्य सरकार ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी की है और भामाशाहों व दान दाताओ से भी अपील की है,ज्यादा से ज्यादा अभावग्रस्त,जरूरतमंद लोगों
की मदद करे।

आप सब सुरक्षित है
घर पर रहे,स्वस्थ रहे
हम जीतेंगे

राजस्थान सतर्क हैं।



आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
यह हमारा निजी ब्लॉग है।
सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि की जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाना हमारा उद्देश्य था। धन्यवाद

बबलेश कुमार (अध्यापक)
Udaipur Rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ